WordPad in Hindi 1 – वर्डपैड एक text-editor application है, जो Notepad से कुछ ज्यादा लेकिन MS Word से कुछ कम विशेषताओ (options) के साथ डॉक्युमेंट बनाने में सहायक है. WordPad Windows के हर संस्करण (all version) मे सम्मिलित होता है. WordPad डॉक्युमेंट में कई तरह कि formatting की जा सकती है.
जब भी आप किसी भी कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करते हैं उसके बाद उस सिस्टम में वर्डपैड भी इंस्टॉल हो जाता है क्योंकि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इनबिल्ट वर्डपैड भी जुड़ा हुआ है.
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम 95 के साथ वर्डपैड जुड़ा जिसके बाद से अब जितने भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आते हैं उसके साथ वर्डपैड इनबिल्ट जुड़ा हुआ रहता है.
WordPad in Hindi 2 – वर्डपैड एक साधारण वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जिसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए किया जाता है. आप इसके अंतर्गत, Letter, Resumes, Bio-Data आदि जैसे कार्य कर सकते हैं.
WordPad in Hindi 3 – वर्डपैड को एक साधारण वर्ड प्रोसेसर के नाम से जान सकते हैं क्योंकि इसमें छोटे-एवं सामान्य जो नोट्स बनाना हो या डॉक्यूमेंट तैयार करना हो तो उसके लिए वर्डपैड का उपयोग किया जा सकता है.
WordPad software एमएस विंडोज के साथ ही उपलब्ध रहता है यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में उपलब्ध होगा जिसे आप सर्च बॉक्स में ढूंढ कर ओपन सकते हैं. आप चाहे तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके ओपन कर सकते हैं.
windows7
Click on start menu > then click all apps > then click window accessories > wordpad
windows10
Click on start menu >search “wordpad”> then click on wordpad
How to open WordPad in Hindi-WordPad tutorial
वर्डपैड को ओपन कैसे करें
वर्डपैड को आप 3 तरह से ओपन कर सकते हैं.
पहला – Start Menu पर क्लिक करेंगे
Windows Accessories में जाएंगे
वहां पर Wordpad दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं.
दूसरा – Window Search बॉक्स में जाकर के Wordpad लिखें उसके बाद Enter प्रेस करें तो वर्डपैड ओपन हो जाएगा.
तीसरा – Run कमांड से वर्डपैड को ओपन कर सकते हैं उसके लिए Windows button के साथ R को प्रेस करेंगे.
उसके बाद उसमें वर्डपैड टाइप कर सकते हैं या Wordpad लिखकर के इंटर प्रेस करेंगे तो वर्डपैड ओपन हो जाएगा.
Feature of WordPad in Hindi
- यह एक Light Wait Program है।
- यह Operating System के साथ ही इन्सटाल्ड आता है।
- इसको अलग से कंप्यूटर पर install नहीं करना पड़ता है।
- इसमें भी कोई Picture या Object भी Insert किया जा सकता है।
- यह Low processor Computer System पर भी आसानी से Run हो जाता है।
- यह Beginner के लिए एक आसान वर्ड प्रोसेसर है जिसको सिखने के बाद MS Word जैसे वर्ड प्रोसेसर पर भी कार्य कार्य करने में आसानी होती है।
WordPad Uses in Hindi- WSM
WordPad का इस्तमाल बहुत से Tasks को करने के लिए होता है जैसे की
- Create, Open, और Save करने के लिए Documents को.
- Documents की Formatting करने के लिए – जिसमें उनकी Size को Change किया जाता है और Print के Style को बदला जाता है, साथ में Page का Look भी बदला जा सकता है इत्यादि.
- आप Dates, Pictures और Hyperlinks Insert कर सकते हैं.
- आप Documents को View भी कर सकते हैं.
- आप Page Margins भी Create कर सकते हैं.
- साथ में Documents को Print भी कर सकते हैं.
Introduction of WordPad– WSM Computer
Title bar:-
टाइटल विंडो के सबसे ऊपर एक पट्टी होती है जहां पर प्रोग्राम का नाम और फाइल का नाम प्रदर्शित होता है तथा उसके दाहिने तरफ close, maximise/Restore, minimise बटन होते हैं.
Tab Button :-
टाइटल बार के ठीक नीचे टैब बटन पाया जाता है जैसे- home tab, view tab.
Ribbon:-
टाइप बटन के साथ एक चौड़ी पट्टी जुड़ी होती है जिसके ऊपर कमांड होते हैं जिनके द्वारा हम उस प्रोग्राम में कार्य करते हैं वह पट्टी ही रिबन कहलाता है.
Ruler:-
पट्टी के ठीक नीचे और तीज के ठीक ऊपर एक बहुत पतली सी पट्टी होती है जिस पर मानक चिन्ह सेंटीमीटर या इंच में प्रदर्शित होती है जिनके द्वारा पैराग्राफ और टैब की सेटिंग की जाती है.
Scroll bar:-
पेज के दाहिने तरफ और नीचे की तरफ एक पट्टी होती है जिसके द्वारा पेज को ऊपर नीचे और दाएं बाएं किया जाता है वह scroll bar कहलाता है.
Page:-
रूलर के ठीक नीचे जहां पर आप कोई मैटर अर्थात टेक्स्ट लिखते हैं वह संपूर्ण एरिया page कहलाता है.
Status bar :-
WordPad विंडो के सबसे नीचे एक पतली पट्टी होती है जहां पर पेज की संख्या पेज के अंदर लिखे गए शब्दों की संख्या और उसके दाहिने तरफ जूम स्लाइडर पाया जाता है वह पट्टी स्टेटस बार कहलाता है जो आपके फाइल के स्थिति को दर्शाता है.
Zoom slider
स्टेटस बार के दाहिने तरफ जूम स्लाइडर पाया जाता है जिसके द्वारा आप पेज को बड़ा और छोटा करके देख सकते हैं.
File Menu
File–WordPad में 3 Menu Bar दिया हुआ है जिसमें सबसे पहला मेनू फाइल है फाइल में जा कर के आप किसी New वर्डपैड डॉक्यूमेंट को क्रिएट कर सकते हैं.
Open – open में जाकर के किसी Save वर्डपैड फाइल को ओपन कर सकते हैं.
Save & Save as – Save में जाकर के वर्ड में डॉक्यूमेंट को save (सेव) कर सकते हैं.
Save as -: Save as में जाकर के सेव वर्ड डॉक्यूमेंट को किसी दुसरे नाम से या किसी दुसरे location पर save (सेव) कर सकते हैं.
Print – प्रिंट में जाकर के किसी भी वर्डपैड फाइल को प्रिंट कर सकते हैं.
Page Setup : Page Setup में जाकर के किसी भी वर्डपैड फाइल का पेज सेटअप कर सकते हैं.
Send in Mail – वर्डपैड मैं तैयार किए हुए डॉक्यूमेंट को आप यहां से डायरेक्टली मेल कर सकते हैं.
Exit – इस ऐप का उपयोग करके जो पार्लर वर्डपैड डॉक्यूमेंट खुला हुआ है उसको आप यहां से बंद कर सकते हैं.
Home Menu in Hindi
- Clipboard Block
- Font Block
- Paragraph Block
- Insert Block
- Editing Block
Clipboard Block
Copy : किसी भी Text Picture या Shape को Duplicate बनाने के लिए हम उस text shape और picture को copy करते हैं. आमतौर पर इस option का use बहुत ज्यादा होता हैं.
Copy का shortcut key CTRL+C होता है.
Cut : किसी भी टेक्स्ट को एक जगह से हटा कर दुसरे जगह ले जाने के लिए हम cut option का use करते हैं. उसके बाद cursor को वहां रखते हैं जहाँ हमें text/picture/shape चाहिए. फिर इसके बाद paste option पर क्लिक करना होता है. आमतौर पर cut copy & paste option का use बहुत ज्यादा होता हैं.
Cut का shortcut key CTRL+X होता है.
Paste : इस option का use तब किया जाता हैं जब आप copy या cut किए हुए text को किसी विशेष जगह पर लाना चाहते है.
Paste का shortcut key CTRL+V होता है.
Font Block in WordPad in Hindi
वर्डपैड यूजर फ्रेंडली Software है जिसकी वजह से हर यूजर इसे आसानी से समझ सकता है और उपयोग में ले सकता है. इसके Tools भी बहुत आसान है. आईये जानते है वर्डपैड के सभी Tools के बारे में.
- Bold
इस Tools के द्वारा आप वर्डपैड में किसी भी Font पर फोकस करने के लिए उसे बोल्ड कर सकते है. इसमें वो टेक्स्ट गहरा काला हो जाता है और सबसे स्पेशल दिखने लगता है.
Bold का shortcut key CTRL+B होता है. - Underline
इस Tools के द्वारा आप वर्डपैड में किसी भी फॉण्ट को अंडरलाइन कर सकते है जिससे वो फॉण्ट मुख्य फॉण्ट की तरह दिखाई दे. किसी हैडिंग को हम अंडरलाइन कर सकते है.
Underline का shortcut key CTRL+U होता है. - Italic
इस Tools के द्वारा आप वर्डपैड में किसी भी फॉण्ट को इटैलिक (Italic) कर सकते है जिसे वह फॉण्ट टेढ़ा हो जाता है और दिखने में बहुत शानदार लगता है.
Italic का shortcut key CTRL+I होता है. - Language
इस Tools के द्वारा आप लिखे गए टेक्स्ट की भाषा बदल सकते है या आप जो भाषा सलेक्ट करेंगे टेक्स्ट उसी भाषा में लिखे जायेंगे. वर्डपैड में 50 से उपर भाषाएँ होती है, जिसके द्वारा आप अपने फोंट्स को बेहतरीन तरीके से लिख सकते है. - Size
इस Tools के द्वारा आप किसी भी फॉण्ट की साइज़ बदल सकते है और उसे बड़ा या छोटा कर सकते है. किसी हैडलाइन को बड़ा दिखाना हो तो इस Tool का यूज़ किया जाता है. - Strikethrough
इस Tool के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट पर लाइन कर सकते है. मान लीजिये किसी भी टेक्स्ट पर आपको लाइन दर्शाना है तो इस Tool की मदद ली जाती है. - Subscript
इस Tool के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट के निचे संख्या दर्शा सकते है. विज्ञान के फार्मूलों में इस Tools का यूज़ किया जाता है. जैसे जल का सूत्र H20 लिखना हो तो इसमें 2 को H के नीचे लगाने के लिए इस Tool को प्रयोग में लिया जाता है.
Subscript का shortcut key CTRL+ होता है. - Superscript
इस Tools के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट के उपर संख्या को दर्शा सकते है. जिसे गणित की भाषा में घात लगाना कहते है. जैसे A3 में 3 को A के उपर लगाने के लिए इस Tool को प्रयोग में लेते है.
Superscript का shortcut key CTRL+ होता है. - Text Highlight Color
इस Tool के द्वारा आप किसी भी फॉण्ट कलर से हाईलाइट कर सकते है, जिससे वो टेक्स्ट सबसे अलग दिखने लगता है. आपने अगर किताब में किसी परिभाषा या ख़ास टॉपिक को हाईलाइट पेन से मार्क किया होगा सेम उसी तरह यह Tool काम आता है.
Paste का shortcut key CTRL+V होता है. - Text Color
इस Tool के द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट का कलर बदल सकते है जिससे वो आकर्षक दिखे. - Insert Picture
इस Tool के द्वारा आप वर्डपैड में किसी भी इमेज को Add कर सकते है. - Zoom In और Zoom Out
इन Tools की मदद से आप वर्डपैड को Zoom In और Zoom Out कर सकते है अर्थात बड़ा-छोटा कर सकते है. - Start A List
इस Tool की मदद से आप वर्डपैड में लिस्ट फोर्मेट तैयार कर सकते है. जैसे किसी भी चीज के फीचर को लिस्ट में दिखाना हो तो इस Tool का यूज़ किया जाता है.
Paste का shortcut key CTRL+V होता है. - Line Spacing
इस Tool के द्वारा आप लाइन के बीच में स्पेस कर सकते है और उसे Remove भी कर सकते है.
Paste का shortcut key CTRL+V होता है.
Insert Block In WordPad
Picture
इस Tool के द्वारा आप वर्डपैड में किसी भी इमेज को Add कर सकते है.
Insert Paint Drawing
अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट पेंट की कोई ड्राइंग वर्डपैड में Add करनी हो तो इस Tool का यूज़ किया जाता है.
Insert Date And Time
वर्डपैड में Date और Time को Add करने के लिए इस Tool का यूज़ किया जाता है.
Insert Object
अपने वर्डपैड डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह के ऑब्जेक्ट को इन्सर्ट करने के लिए इस Tool का यूज़ किया जाता है जैसे Adobe Photoshop की कोई फाइल हो या कोई Graph Chart. कोई Excel की वर्कशीट हो या पॉवर पॉइंट का प्रजेंटेशन आदि सभी इसमें Add कर सकते है.
Editing Block in WordPad
Find
वर्डपैड में किसी भी text को खोजने के लिए इस Tool का यूज़ किया जाता है. Shortcut key for Find – Ctrl+F
Replace
किसी भी फॉण्ट को खोजने के बाद अगर उसे दुसरे टेक्स्ट से बदलना है तो इस Tool का यूज़ किया जाता है. जैसे आपको पुरे टेक्स्ट में से Aman को खोजकर Suraj में बदलना है तो Find What में Aman लिखा जायेगा और Replace With में Suraj लिखना है और Replace पर क्लिक करना है वह वर्ड अपने आप बदल जायेगा. Shortcut key for Find – Ctrl+H
Select All
इस Tool की मदद से आप अपने पुरे फॉण्ट को सलेक्ट कर सकते है. आप चाहे तो CTRL + A दबाकर भी सारे टेक्स्ट को सलेक्ट कर सकते है.
Important Shortcut key for WordPad
- CTRL+A – Select All
- CTRL+B – Bold the selected text.
- CTRL+C -Copy Selected text
- CTRL+E -: Align Center
- CTRL+F -: Find
- CTRL+G -: Go to
- CTRL+H -: Replace
- CTRL+I -: Italic
- CTRL+J -: Justify
- CTRL+L -: Hyperlink
- CTRL+M -: Increase Indent
- CTRL+N -: New Document
- CTRL+O -: Open Saved document
- CTRL+P -: Print document
- CTRL+R -: Right align
- CTRL+S -: Save Document
- CTRL+U -: Underline
- CTRL+V -: Paste
- CTRL+W -: Close the windows
- CTRL+X -: Cut
- CTRL+Y -: Redo
- CTRL+Z -: Undo
Advance Shortcut Keys for WordPad
- CTRL+SHIFT+> -: Increase font size
- CTRL+SHIFT+> -: Decrease font size
- CTRL+SHIFT+L -: इस shortcut key का इस्तेमाल text में bullets add करने के लिए करते हैं.
- CTRL+SHIFT+A -: इस shortcut key का use हम टेक्स्ट को Upper और lower case में change करने के लिए करते हैं.
Hindi typing sikhen part-1 | sonma typing expert | typing master
hindi typing part-2 | sonma typing expert | typing master
hindi typing part-3 | sonma typing expert | typing master
hindi typing part-4 | sonma typing expert | typing master
coming soon
Very nice गुरुजी
Very nice 👌🥀
It’s is good institute wsm
Hello sir
Hii sir
Hello sar
👍
Nice sir