स्वतंत्रता दिवस 2024- आमंत्रण

सबसे पहले आप सभी देशवाशियों को स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.

हमारे देश भारत के लिए कई खाश दिन हैं. जिनमें से एक 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन है.

इसी दिन भारत को अंग्रेजों के गुलामी के जंजीरों से आज़ादी मिला था. लेकिन हम इस बात को कभी नहीं भुला सकते हैं कि ये आजादी हमें यूं हीं खैरात में नहीं मिला था बल्के इसके लिए हमारे बुगुर्गों व देश के लाखों अमर सपूतों ने अपने जान की कुर्वानी दी थी. तब जा कर हमें अंग्रेजों के गुलामी के जंजीरों से 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली थी.

15 अगस्त को देश के लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक व देश के कोने कोने में देश के झंडे को फहराया व सलामी दी जाती हैं. इसके बाद लोग इस खुशियों में मिठाई खाते हैं और लोगों को खिलाते भी हैं.

इस आजादी को याद रखने के लिय WSM Computer Institute में पिछले 4-5 सालों की तरह इस बार भी झंडा फहराया जाएगा और एक दुसरे को स्वीट्स भी खिलाया जाना हैं. साथ साथ कुछ समय का प्रोग्राम भी होना हैं. जिसमें आप सब की उपस्थिति अनिवार्य हैं.

आने का समय -: 8:30 AM

झंडा फहराने का समय -: 9:00 AM

प्रोग्राम का समय -: झंडा फहराने के बाद से start होगा. लगभग एक या डेढ़ घंटे का होगा.

स्थान – थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन के बगल में, रजिस्ट्री ऑफिस के पश्चिम, बिहपुर-

मोबाइल No -: 9122949765

आयोजक

WSM COMPUTER INSTITUTE के समस्त स्टूडेंट्स

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top