Distribution Computer Certificate at WSM Computer Institute

 

 

WSM Computer Institute जमालपुर-बिहपुर में बच्चों को certificate वितरण का आयोजन किया गया! छात्र एवं छात्राएं Computer certificate पा कर बहुत खुश थे! इस मौके पर झंडापुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार यादव ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाए, समाज में रहने की कला सिखाए।

 

वहीं शिक्षक बबलू कुमार रजक सर ने बच्चों को कम्प्यूटर की अहमियत और इसमें मौजूद opportunity के बारे में बताए!

 

शिक्षक वाजिद सर, आनंद कुमार सर और मो. बबलू सर ने बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए मोटिवट किए। सर्टिफिकेट पाने वाले छात्र और छात्राऐं ज़मज़म खातून, पायल कुमारी, जयश कुमार, मोहन कुमार, मो. सोहेल, मो परवेज, मो. अशरफ, शहाबुद्दीन, उत्तम कुमार, रंजन कुमार सिंह आदि!

संस्थान के डायरेक्टर मो. वसीम आलम ने सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाये दी और आगे भी संस्था की तरफ से हर तरह मदद की बात कहीं!

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top