ADCA Course Details : ADCA कोर्स क्या हैं? Benefits & Job Opportunity

ADCA Course Details in Hind : WSM Computer

ADCA Course Details in Hind : आज के समय में सभी को कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. वैसे कंप्यूटर सिखने के लिए कई सारे कोर्स होते हैं लेकिन अगर आप को कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ भी जानकारी नहीं हैं तो आप को ADCA कोर्स करना चाहिए. इस Article में हम ADCA कोर्स क्या हैं? Benefits & Job Opportunity के बारे में जानेंगे.

wsm computer institute provide DCA, ADCA, Course, Typing, Etc.

ADCA Full Form in Computer -: WSM Computer

ADCA Full Form in Computer -: ADCA का फुल फॉर्म होता है एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Advance Diploma in Computer Application). आमतौर पर इस कोर्स में कंप्यूटर के बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस लेवल (Basic to Advance Level) तक की जानकारी दी जाती है . इस कोर्स को अच्छे संस्था से और अच्छे तरीके से सीखने के बाद Job Opportunity in Computer Field में कई गुना बढ़ जाता हैं. इसलिय 10वीं 12वीं पास बच्चे को यह कोर्स अवश्य रूप से एक अच्छे संस्था से करना चाहिए.

ADCA कोर्स क्या होता है? – (What is ADCA Course)

ADCA का Full Form होता है Advance Diploma in Computer Application. इस कोर्स में कंप्यूटर के बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस लेवल (Basic to Advance Level) तक की जानकारी दी जाती है . अभी के समय में Computer का इस्तेमाल धरल्ले से बढ़ता ही जा रहा है. अब किसी भी ऑफिस में Computer के बिना काम ही नहीं होता हैं .

अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी बिल्कुल भी नहीं हैं. तो आप के लिए ADCA Course महत्पूर्ण हैं. अगर आप 10वीं या 12वीं कर चुके हैं तो आप को यह कोर्स अवश्य रूप से करना चाहिय.

ADCA Course Duration -: ADCA Course का Duration 12 Months का होता हैं. जिनमें Basically 3 कोर्स करवाए जाते हैं जैसे DCA, DTP, CFA (Tally Prime )

ADCA Course Syllabus -: इस Course में आमतौर पर 3 कोर्स करवाए जाते हैं जैसे DCA, DTP, CFA (Tally Prime ).

DCA का फुल फॉर्म होता हैं :- Diploma in Computer Application.

DFA का फुल फॉर्म होता हैं :- Diploma in Financial Accounting

DTP का फुल फॉर्म होता हैं-: Desktop Publishing

Certificate Distribution Ceremony at WSM Computer Institute (Main Branch-Near Bihpur Railway Station)

ADCA Course Syllabus in Hindi

ADCA Course का Syllabus -:

  • Fundamental of computer
  • Computer Hardware & Software
  • Notepad
  • WordPad
  • MS Paint
  • MS Word
  • MS Excel
  • MS PowerPoint
  • Internet
  • Basic English Typing
  • Basic Typing Hindi
  • Photoshop
  • Tally Prime
  • Effective Communication Skills
  • Presentation Skills
Theory Class के बाद बच्चे Computer पर Practice करते हुए.

ADCA कोर्स का Fee कितना होता हैं – ADCA Course Fee

इस कोर्स का कोई फीस आधिकारिक तौर पर निर्धारित नहीं हैं. ADCA कोर्स का फीस depend करता हैं की आप कहाँ से कोर्स कर रहे हैं जैसे ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में. इसके बाद depend करता हैं की आप किस type के Computer Institute से Course कर रहे हैं. किसी अच्छे संस्था से कोर्स करते हैं तो 7500-12000 तक हो सकती है. या फिर ग्रामीण इलाके में अच्छे संस्था में 5500-7500 तक फीस हो सकती हैं.

Benefits & Job Opportunity

ADCA Course करने के बहुत से Benefits हैं और इसे करने के बाद Job opportunity भी बढ़ जाता है.

आज के समय सभी ऑफिस में computer पर काम होता हैं इस लिए सभी employee को computer आना जरुरी हो जाता है. अक्शर देखा जाता भी हैं की promotion उन्ही को मिल रहा हैं जिनके पास computer का अच्छा ज्ञान होता हैं.

ADCA Course सभी सरकारी जॉब में मान्य कोर्स हैं. अगर आप किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आप इस सर्टिफिकेट को attach कर सकते हैं.

ADCA Course करने के बाद आप किसी भी ऑफिस में Data Entry Operator बन सकते हैं या फिर Accountant का कम कर सकते हैं या फिर रिसेप्शनिस्ट बन सकते हैं. किसी कॉल center में काम कर सकते हैं.

ADCA Course करने के बाद आप कहीं पर अपना Café यानि Online CSC Center खोल सकते हैं. अगर आप ईमानदारी से काम करेंगे तो 30-40 हजार का अच्छे से कमा सकते हैं.

ADCA Course करने के बाद आप बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र ले कर CSP खोल सकते हैं और फिर 25-50 हजार रूपये तक आराम से कमा सकते हैं.

Job Role after ADCA Course :

  • Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Graphics Designer
  • Accountant
  • Data Entry on Tally Prime
  • Receptionist
  • Manager work on Computer
  • Designer
  • Etc..

ADCA Salary in India

As per Pay scale, भारत में ADCA की औसत नौकरी आय 2-4 LPA (Lac Per Annum) है। किसी व्यक्ति को मिलने वाला वेतन कई कारकों से प्रभावित होता है। क्षेत्र में अनुभव (Experience), पारस्परिक कौशल (Skills), विशेषज्ञता का क्षेत्र और विशेषज्ञता के क्षेत्र में ज्ञान कुछ ऐसे कारक हैं जो आय को प्रभावित करते हैं।

Contact for Enquiry & Admission – 9122949765, 8010628378

E-Mail – wsmcomputer@gmail.com

Website – www.wsmcomputer.com

Students practice at WSM Computer Institute Lab at Bihpur Market Branch

FAQ -Frequently Asked Questions -:

ADCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

ADCA का फुल फॉर्म होता हैं – Advance Diploma in Computer Application ( एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन )

ADCA Course कितने महीने का होता हैं ?

ADCA Course 12 महीने ( एक साल ) का होता है.

ADCA Course में क्या-क्या पढ़ाया जाता है ?

Computer ADCA Course में Computer के बिल्कुल बेसिक से यानी बिल्कुल zero से एडवांस लेवल तक सिखाया जाता है. जिनमें ऑफिस वर्क से लेकर एकाउंटिंग व बेसिक ग्राफ़िक सिखाया जाता हैं.

ADCA Course कौन कर सकता है ?

छोटे बच्चे से ले कर बड़े बच्चे तक सभी कर सकते हैं लेकिन सर्टिफिकेट लेने के लिए 10th pass out होना चाहिए.

ADCA Course कब करना चाहिए है ?

10वीं के बाद कर लेना चाहिए अगर किसी कारण नहीं कर पाए तो 12वीं के बाद अवश्य कर लेना चाहिए. Private School में पढने वाले या सरकारी स्कूल में पढने वाले जिनका इंग्लिश ठीक-ठाक हो उसे 10 वीं से पहले कर लेना चाहिए.

ADCA Course Fee कितना होता है ?

ADCA Course का fee आमतौर पर 6000 से 12000 तक होता हैं. Depend करता हैं Area पर या Institute के पढाई व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर.

ADCA Course WSM Computer Institute से क्यों करना चाहिए?

WSM Computer Institute भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक विश्वशनीय संस्था है.

WSM से Computer सीखने के बाद भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त certificate दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल किसी भी सरकारी और गैर सरकारी जॉब में लगा सकते है.

WSM Computer Institute थाना बिहपुर, खरीक, नारायणपुर क्षेत्र का सबसे बड़ा Computer Institute है. यहाँ से सैकड़ों हजारों बच्चे पढ़ कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. कुछ बच्चे सरकारी जॉब कर रहे हैं कुछ प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो कुछ अपना CSC या Bank CSP open कर समाज सेवा के साथ साथ अपना और अपने फैमिली का जीवन यापन कर रहे हैं.

WSM Computer Institute पीछले 5 वर्षों से डिजिटल क्रांति में अपना योगदान दे रहे हैं जिससे समाज के बच्चों को अब Computer सीखने के लिए अपने एरिया से 40-50 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता है.

WSM Computer Institute में Delhi, Mumbai, Bangalore, Kolkata जैसे मेट्रो सिटी वाला content provide किया जा रहा है वो भी कम से कम fee में. जिससे बच्चे पहले दिन से ही कंप्यूटर सीखने लगते हैं.

Bihar के सरकारी स्कूल से पढ़े बच्चों का इंग्लिश कमजोर होने के बावजूद हमने सभी को Computer सिखा कर एक कृतमान रचा है. जो की किसी और संस्था से सीखने पर इसकी गारंटी नहीं होती है की बच्चे computer सीख ही जायेंगे.

क्या WSM Computer Institute में एडमिशन लेने के बाद online registration verify कर सकते हैं?

बिल्कुल हाँ, WSM Computer Institute में एडमिशन लेने के बाद आप अपना या अपने बच्चे का online registration verify कर सकते हैं.

WSM Computer Institute में एडमिशन लेने के बाद अपने Registration को verify करने के लिए ब्लू Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर type कर के search करें.

क्या WSM Computer Institute द्वारा issue “Marksheet and certificate” online verify कर सकते हैं?

बिल्कुल हाँ, WSM Computer Institute द्वारा issue computer certificate को online verify किया जा सकता हैं. और खुद से certificate and मार्कशीट download भी कर सकते हैं.

WSM Computer Institute द्वारा Issue Certificate को verify करने के लिए ब्लू Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर type कर के search करें.

WSM Computer Institute द्वारा Issue Marksheet को verify करने के लिए ब्लू Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर type कर के search करें.

WSM Computer Institute द्वारा Issue Typing Certificate को verify करने के लिए ब्लू Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर type कर के search करें.

Dear Reader

Hope you are doing well. I would like to take this opportunity to sincerely thank you for all the help that you have provided with the publication of my article titled, ‘ADCA Course Details: ADCA कोर्स क्या हैं? Benefits & Job Opportunities.’

Turning this article to publication has been such a good exercise and am sure it was made possible due to your assistance and skills. Your comments helped me sharpen the content, and with your backing, I was able to ensure that the article was able to be read by many people.

I feel very happy as to how the article has been appreciated and thankful for being able to share some useful content regarding the ADCA course. I am looking forward to coming across people to whom this article will help them comprehend more about this course and the job prospects it has.

In all the above efforts made by you are highly appreciated. Thank you once again and hope to collaborate on other projects in the future where we would be able to provide great content.

Regards,

WSM COMPUTER INSTITUTE

Important YouTube Link

How to create Folder? How to rename folder? How to Delete folder? How to change icon? How to hide folder? How to protect folder?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top